मोदी द्वारा निर्देशित ग्रेनोवेस्ट में चलाया गया ,घर- घर सीएए के समर्थन में जागरूकता अभियान-आँचलिक ख़बरें-रूपम वर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 33

मोदी द्वारा निर्देशित ग्रेनोवेस्ट में चलाया गया ,घर- घर CAA के समर्थन में जागरूकता अभियान

दादरी विधायक ने ला रेसिडेंसिया सोसायटी में…जनसंवाद कार्यकम में किया सीधा संवाद —–

ग्रेटरवेस्ट के ला रेसिडेंसिया सोसायटी में 2.2.2020 को पाँच 2 की एक शब्दो की लड़ी पर लारोवा बोर्ड टीम के साथ प्रेजिडेंट की अगुआई में हुआ विशाल महासभा सम्मेलन का आयोजन जिसमे सोसायटी के बीच अतिथि के तौर पर विधायक तेजपाल नागर ,रवि भौदिरया जी समेत कई बीजेपी के मंत्री उपिस्थित हुए ।सोसायटी वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए OWA प्रेसिडेंट सचिन शर्मा ने विधायक तेजपाल नागर जी को ज्ञापन सौपा ।सोसायटी में सीएस रंजीत वर्मा,समेत सभी सोसायटी सदस्य के समस्याओं को हमारे विधायक जी ने ध्यानपूर्वक सुना भी और पूर्णतः अपने बहुमुल्य समय को देते हुए समस्त सोसायटी गण की समस्याओ को सुलझाने का आश्वासन भी दिया ,दादरी विधायक ने कहा कि विल्डर्स अब अपनी मनमानी नही कर पाएंगे उन्हें कोर्ट की मंजूरी को मानना ही होगा । CAA के समर्थन में नागरिकता का सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकता हमारी हैं ,और हमेशा हमारी रहेगी , बीजेपी के युवा सदस्य सचिन शर्मा ,सुमित बैसोया ,अश्वनी पटेल की नई मंडल टीम को अग्रिम जीत की बधाई देते हुए कहा कि ग्रेटरबेस्ट को संसार मे सर्वोत्तम बनाने के लिए उन्हें मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाने होगा साथ ही ला रेसिडेंसिया के नवनिर्वाचित वोडब्लूए टीम को प्रोत्साहन के साथ बधाईया भी दी ।

Share This Article
Leave a Comment