इनामी डकैत गौरी यादव को पकड़ने के लिए कॉम्बिग-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 1

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही डकैतों के खिलाफ अभियान चलाकर कई इनामी डकैत को मार गिराया है तो कई डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लेकिन चित्रकूट में अभी भी एक लाख का इनामी डकैत गौरी यादव फरार चल रहा है । आपको बता दे की पंचायत चुनाव आते ही डकैतों की सरगर्मी शुरू हो जाती है और अपना उम्मीदवार जिताने के लिए डकैत कई अपराध की घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं जिसे पुलिस पकड़ने में नाकाम भी साबित हो रही है. लेकिन पंचायत चुनाव आते ही पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने डकैत गौरी यादव को पकड़ने के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते कई थानों की टीम व एंटी डकैती टीम ने जंगलों में कॉम्बिंग करना शुरू कर दिया है. इनामी डकैत गौरी यादव पर सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है । इनामी डकैत गौरी यादव पर चित्रकूट के कई थानों पर पर लूट अपहरण हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज है फिर भी इनामी डकैत गौरी यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । वहीं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि इनामी डकैत गौरी यादव को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस व एंटी दिखाएं टीम लगातार प्रयास कर रही है जल्दी उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

Share This Article
Leave a Comment