नेशनल लोक अदालत में 3355 प्रकरणों का निराकरण

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 12 at 1.01.03 PM

भैयालाल धाकड़

 

विदिशा // जिले में आज सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में कुल 3355 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौता, राजीनामा के आधार पर हुआ है। जिसमें न्यायालयों में लंबित रहें 666 प्रकरण व प्रीलिटिगेशन के 2689 प्रकरण शामिल है।
जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभांरभ किया।
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मसूद अहमद खॉन ने बताया कि लोक अदालत में दर्ज प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले मेंं कुल 27 खण्ड पीठो का गठन किया गया था जिसमें आपराधिक शमनीय प्रकरण, सिविल प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत प्रकरण, मोटर दुर्घटना, क्षति पूर्ति, दावा प्रकरण, राजस्व प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, विद्युत, जल एवं सम्पत्तिकर संबंधी प्रकरण के अलावा बीएसएनएल एवं बैंको के वसूली प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौता के आधार पर किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment