सतना मध्य प्रदेश में नाला निर्माण के लिए 34 लाख 26 हजार रुपए हुए स्वीकृत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

मनीष गर्ग

विधानसभा क्षेत्र के डेल्हा मोड़ से लेकर सरलानगर रोड पर पानी की निकासी न होने के कारण वहां पर काफी पानी का जलभराव हो जाता था, जिसके कारण वहां के स्थानीय लोग पिछले 7-8 वर्षों से लगातार उस समस्या से परेशानी झेल रहे थे। विगत दिनों हुई तेज बारिश के चक्कर में वहां पर जलभराव काफी बढ़ गया था, जिससे आवागमन में काफी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं लोगों के घरों तक में पानी घुसने लगा। इस समस्या की शिकायत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी ने बड़ी आसानी के साथ निराकरण किया। स्थानीय सहमति से नाली निर्माण के लिए जमीन खोदने की स्वीकृति भी मिल गई।

जिसको लेकर श्री चतुर्वेदी ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरपंच और वहां के समाजसेवियों की सहायता से इस मुद्दे को बड़ी आसानी से सुलझा कर नाला निर्माण कराने की तैयारी की। इस समस्या से निजात दिलाने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक ने अपनी मशीनरी की सहायता से चंद घंटों पर ही वहां पर नाला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। लेकिन इस मामले से नाखुश स्थानीय जनप्रतिनिधि ने फैक्ट्री में दबाव बनाकर काम को बंद करा दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस मामले को लेकर पुनः श्रीकांत चतुर्वेदी को अवगत कराया। जिसका श्रीकांत चतुर्वेदी ने एमपीआरडीसी विभाग से बातचीत की। अब पक्का नाला निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए एमपीआरडीसी ने 34 लाख 26 हजार की राशि स्वीकृति की है। इस मामले में एमपीआरडीसी के अधिकारी ने बताया कि नाला निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा। लगभग हफ्ते से 15 दिन के अंदर कार्य पूरा हो जाएगा

Share This Article
Leave a Comment