अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे चित्रकूट में संपन्न हुए कार्यक्रम तथा मऊ कोतवाली में नई रिपोर्टिंग महिला चौकी का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संपूर्ण जिले में अनेकों कार्यक्रम महिलाओं को जागृत और उत्साहित करने के लिए किए गए । सर्वप्रथम जिला अधिकारी चित्रकूट शुभ्रांशु शुक्ला ने चित्रकूट के पाठा क्षेत्र के गांव में रहने वाली रामकली को उसकी बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र दिया. रामकली ने अपने गांव के बदमाशों को अपने दम पर गांव में नहीं घुसने देती थी ।और इसी कार्यक्रम में बरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमीरा की पूनम सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहित किया । उप जिला अधिकारी के कार्यक्रम में चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के डिजिटल कार्यक्रम का नेतृत्व चित्रकूट जिले से किया. वहीं से पूरे जिले के सभी सर्किल थानों में अंकित मित्तल ने योगी का एलसीडी में कार्यक्रम प्रस्तुत कर बालिकाओं व महिलाओं को दिखाया उनको रक्षा के प्रति उत्साहित भी किया। उप जिला अधिकारी कार्यालय तहसील मऊ के कोतवाली क्षेत्र में आज के ही दिन मिशन शक्ति के तहत नई बिल्डिंग में महिला रिपोर्टिंग चौकी का उद्घाटन चित्रकूट के अपर एसपी श्री शैलेंद्र राय ने फीता काटकर किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम को अपर एसपी चित्रकूट ने अपने सम्बोधन में कहा की महिलाओं के मान सम्मान करने से खुशहाली आती है और नारी सुरक्षा के लिए 4 नए सीयूजी नंबर मऊ, मानिकपुर, राजापुर ,रैपुरा थानों के लिए जारी भी किए जा चुके हैं ।जिले में प्रत्येक थानों में अलग से मिशन शक्ति के तहत अलग महिला हेल्प डेस्क का निर्माण कर वहां पर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार का अलग से लेखा-जोखा भी रखा जाने लगा है जो सीधे लखनऊ से मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ है, शैलेंद्र राय अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने यह सब बातें बताई. महिलाओं को जागृत व उत्साहित भी किया गया शारदा अग्रहरी ने भी मिशन शक्ति के बारे में अच्छी बातें बताई. मऊ कोतवाली में कार्यक्रम के लिए मऊ कोतवाली प्रभारी गुलाबचंद त्रिपाठी ने अच्छी व्यवस्था मिशन शक्ति के कार्यक्रम के लिए महिला दिवस के दिन तैयारी की । चार थानों के सर्किल के सीओ श्री सुबोध गौतम ने कार्यक्रम में भाग लिया और नारी सम्मान के समर्थन में सुरक्षा के लिए बातें बताई मऊ महिला रिपोर्टिंग चौकी का चार्ज रीता मौर्य ने संभाल लिया है कार्यक्रम को कोतवाली स्टाफ ने अच्छी तरह से संपन्न कराया साथ ही बरगढ़ थाने में भी कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने थाने में बालिकाओं व महिलाओं को बुलाकर एलसीडी के माध्यम से लखनऊ के योगी आदित्यनाथ का वक्तव्य दिखाया गया तथा नारी शक्ति मिशन कार्यक्रम में नारी सम्मान एवं शुरक्षा के लिए वहां उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को उत्साहित भी किया गया कार्यक्रम का संचालन एसएसआई अरविंद मिश्रा व एसआई सिद्धनाथ राय व थाने के संपूर्ण स्टाफ ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोग किया।