बहेडी में विकलांग दम्पती के अंत्योदय राशनकार्ड कैंसल कर सप्लाई विभाग के कर्मचारियों ने अपने करीबी का अंत्योदय राशन कार्ड बना दिया।
एक साल से विकलांग दम्पती चक्कर लगा रहा है। सप्लाई। विभाग में बिना सुविधा शुल्क के नही होता है कोई काम।
दरअसल बहेड़ी के गाँव भोजपुर के निवासी सख़ावत जो कि दोनो पैरो से विकलांग है साथ ही उसकी पत्नी भी दोनों पैरो से विकलांग है और इस पति पत्नी के तीन बच्चे भी है जिनका रोज़ी का एक मात्र जरिया अंत्योदय राशन कार्ड है जिसमे उसको चावल व गेहूँ मिल जाता था जिससे उसके परिवार का पालन पोषण हो जाता था ।
किन्तु गांव के एक व्यक्ति ने सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर से सांठगाठ कर सखाबत का अंत्योदय राशन कार्ड कैन्सिल कराकर अपना राशन कार्ड बनवा लिया ।
एक साल से विकलांग दम्पति सप्लाई दफ्तर के चक्कर लगा रहा है मगर आज तक राशन कार्ड नही बना है यहां आपको बताते चले कि सप्लाई दफ्तर में बगैर सुविधा शुल्क दिए कोई काम नही होता।
।आज बहेड़ी में समाधान दिवस पर मंडलायुक्त को विकलांग दम्पति ने शिकायती पत्र दिया । जिसके बाद मंण्डलआयुक्त ने सप्लाई इंस्पेक्टर से तुरंत राशनकार्ड बनाकर देने के आदेश दिए ।
वही समाधान दिवस में मौजूद सी ओ बहेड़ी ने विकलांग दम्पति को दो कम्बल भी मंगवा कर दिए।