जिले में अब तक बदले गए 470 ट्रांसफार्मर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 08 at 6.59.10 AM

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पात्र ट्रांसफार्मरों को वरीयता क्रम से बदलने के निर्देश प्रदान किए गए है। जनप्रतनिधियों एवं म.प्र.पूर्व.क्षेत्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान भी अधिकारियों को सुचारू विद्युत आपूर्ति कराने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुपालन में बुधवार 7 फरवरी को 12 ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की गई। इस तरह 26 नवंबर से 07 फरवरी तक 74 दिनों मे अब तक कुल 470 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।

अधीक्षण अभियंता (संचा – संधा) वृत्त कटनी मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि मंगलवार को (ग्राम सलैया कोहारी 100, कुठिया महगवां 25, करैहा 25, बंजारी 25, गौहा 25, हीरापुर 25 हीरापुर 25 चिखला 63, सरसवाही 100, महगवां 100, खिरहनी 25, निगझर 63 केवीए) कुल 12 ट्रांसफार्मरों को बदलने की कार्यवाही की गई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांसफार्मरों की उपलब्धतानुसार शेष पात्र ट्रांसफार्मरों को भी समयावधि में बदलने की कार्यवाही की जा रही है। जिले में यह कार्यवाही आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment