उपजिलाधिकारी व मीडिया के माध्यम से सुलझा आदिवासी विधवा महिला के घर का मामला-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 173

उपजिलाधिकारी चित्रकूट के सूझ बूझ तथा मीडिया कर्मियों के माध्यम से सुलझाया गया आदिवासी विधवा महिला के घर का मामला

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के मऊ तहसील के थाना बरगढ़ के ग्राम सभा बोझ के मजरा अरवारी नौढिया की निवासी कुसुम कली पत्नी स्वर्गीय देव मुनि का मकान श्री मलय द्विवेदी जो बड़े प्रभावशाली व्यक्ति हैं ब्राह्मण हैं और उन्हें गरीबों से प्यार भी है लेकिन कुसुम कली के बच्चों ने किसी के बहकावे में आकर मलय जी के मान सम्मान को ठेस पहुंचा दी फिर क्या था मलय जी 15 दिन तक उनका मकान नहीं बनने दिया लेकिन उप जिलाधिकारी श्री राजबहादुर तहसीलदार संजय अग्रहरी की सूझबूझ तथा मीडिया के प्रमोद मिश्रा मोनू द्विवेदी विनोद पांडे व राजबहादुर सिंह ने सब मिलकर मलय जी व कुसुम कली के बीच समझौता कराया और कुसुम कली के बच्चों ने भी श्री मलय जी से माफी मांगी और उन्होंने माफ भी कर दिया और कहा कि मैं यहां अरवारी में इन सब लोगों के साथ परिवार की तरह रहता हूं लेकिन कुछ लोगों के भड़काने पर यह लोग बौखला गए और मैंने सुन कुसुम कली के परिवार में आर्थिक मदद भी की है यह बात कुसुम कली ने स्वयं स्वीकार की श्री मलय द्विवेदी जी प्रतिभावान व धनी व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं. रुतबा उनमें हमेशा रहता है वह एक अच्छे समाज सेवी हैं तथा उद्योग व संस्था द्वारा गरीब महिलाओं व युवाओं को रोजगार भी देते हैं श्री मलय जी का स्वभाव बहुत अच्छा है लेकिन आज कुछ लोग उनको नहीं समझ पा रहे हैं और सोशल मीडिया में उनके प्रति खराब बातें प्रदर्शित कर रहे हैं मलय जी से कुछ मीडिया वाले बालों से तो प्रसन्न है लेकिन कुछ उनके खिलाफ छापा है जिससे वह नाखुश हैं अंत में श्री मलय जी ने पीड़ित महिला के व मीडिया वालों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

Share This Article
Leave a Comment