उपजिलाधिकारी चित्रकूट के सूझ बूझ तथा मीडिया कर्मियों के माध्यम से सुलझाया गया आदिवासी विधवा महिला के घर का मामला
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के मऊ तहसील के थाना बरगढ़ के ग्राम सभा बोझ के मजरा अरवारी नौढिया की निवासी कुसुम कली पत्नी स्वर्गीय देव मुनि का मकान श्री मलय द्विवेदी जो बड़े प्रभावशाली व्यक्ति हैं ब्राह्मण हैं और उन्हें गरीबों से प्यार भी है लेकिन कुसुम कली के बच्चों ने किसी के बहकावे में आकर मलय जी के मान सम्मान को ठेस पहुंचा दी फिर क्या था मलय जी 15 दिन तक उनका मकान नहीं बनने दिया लेकिन उप जिलाधिकारी श्री राजबहादुर तहसीलदार संजय अग्रहरी की सूझबूझ तथा मीडिया के प्रमोद मिश्रा मोनू द्विवेदी विनोद पांडे व राजबहादुर सिंह ने सब मिलकर मलय जी व कुसुम कली के बीच समझौता कराया और कुसुम कली के बच्चों ने भी श्री मलय जी से माफी मांगी और उन्होंने माफ भी कर दिया और कहा कि मैं यहां अरवारी में इन सब लोगों के साथ परिवार की तरह रहता हूं लेकिन कुछ लोगों के भड़काने पर यह लोग बौखला गए और मैंने सुन कुसुम कली के परिवार में आर्थिक मदद भी की है यह बात कुसुम कली ने स्वयं स्वीकार की श्री मलय द्विवेदी जी प्रतिभावान व धनी व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं. रुतबा उनमें हमेशा रहता है वह एक अच्छे समाज सेवी हैं तथा उद्योग व संस्था द्वारा गरीब महिलाओं व युवाओं को रोजगार भी देते हैं श्री मलय जी का स्वभाव बहुत अच्छा है लेकिन आज कुछ लोग उनको नहीं समझ पा रहे हैं और सोशल मीडिया में उनके प्रति खराब बातें प्रदर्शित कर रहे हैं मलय जी से कुछ मीडिया वाले बालों से तो प्रसन्न है लेकिन कुछ उनके खिलाफ छापा है जिससे वह नाखुश हैं अंत में श्री मलय जी ने पीड़ित महिला के व मीडिया वालों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।