पिलानी क्षेत्र अब होगा प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्त-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 01 at 7.18.51 PM

नॉन वोवन कैरी बैग प्लांट का शुभारंभ

झुंझुनू।कस्बा पिलानी लोहारू रोड इंद्रपुरी कॉलोनी में शनिवार को टू ब्रदर्स इंटरप्राइजेज नॉन वोवन कैरी बैग प्लांट का शुभारंभ चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हिम्मत संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिहाग पूर्व शारीरिक शिक्षक चौधरी करण सिंह,कपिल गरसा व सुभाष मित्तल ढिगावा हरियाणा निवासी थे।सर्वप्रथम अतिथियों का कार्यक्रम के आयोजक व इंटरप्राइजेज के संस्थापक सुमेर सिंह एवं संजय कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा फीता काटकर नॉन वोवन कैरी बैग प्लांट का शुभारंभ किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा की झुंझुनू में पहला नॉन वोवन कैरी बेग प्लांट सर्वप्रथम पिलानी में स्थापित किया गया है।इस प्लांट से पिलानी आसपास के क्षेत्र प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्त हो सकेंगे तथा प्लास्टिक कैरी बैग से दूषित पर्यावरण से मुक्त होगा।उन्होंने इस प्लांट के संस्थापकों को साधुवाद देते हुए कहा कि पिलानी क्षेत्र के लोग अब बाजार में कपड़े के कैरी बैग आ जाने से प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्त होंगे।इस मौके पर पिलानी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment