जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश मिश्रा ने आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली ,नशा मुक्ति, दहेज प्रथा से मुक्ति हेतु के लिये मानव श्रृंखला की तैयारी के बिषय में बतलाया कि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, स्कूली बच्चों, शिक्षक ,अभिभावकों सहित हजारों की संख्या में 19 जनवरी को लोग सड़क पर उतड़ कर इसे सफल बनाने का मन बना चुके है, चुकी यह श्रृंखला मानवता के लिय हैं, इसलिये लोग स्वतः अपनी भागीदारी इसमे कर रहे है, और यह मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी, लोगो मे इसको लेकर काफी उत्साह है, रही बात कुछ शिक्षक संघो द्वारा इस मानव श्रृंखला का बहिष्कार की जानकारी मिली है ,मैं उनलोगों से भी आह्वान कर रहा हूँ आप लोग भी अवश्य इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का हिस्सा बनके अपने को गौरवान्वित करें।
मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी,सभी मिलकर हाथ से हाथ मिलाए-आंचलिक ख़बरें-मोहम्मद नजीर आलम
