उत्तर प्रदेश की समस्त जनता व प्रशासनिक अधिकारियों शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं व अमरोहा वासियों को आदर्श इंटर कॉलेज कुटी दौलतपुर की ओर से गणतंत्र दिवस व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं हम आशा करते हैं कि यह पर्व आपके जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आए आइए हम सब मिलकर देश हित में कार्य करें आपके क्षेत्र मैं एक ऐसा स्कूल जो हमेशा शिक्षा में अग्रसर रहा है जहां पर हरा भरा वातावरण स्कूल के अंदर से लेकर चारों तरफ फूलों का सौंदर्य करण जहां पर शांत वातावरण में छात्र-छात्राएं बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षा जगत से लेकर खेल जगत तक विद्यालय का नाम रोशन किया शिक्षा ग्रहण करने के बाद कोई अधिकारी बना तो कोई खेल जगत में उतरा निवेदक राम किशोर सिंह प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज कुटी दौलतपुर अमरोहा.
निवेदक अमरजीत सिंह प्रबंधक