मुख्यमंत्री रह चुके जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 96 वीं जयंती मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-अमर कुमार चंदन के साथ साकिब रहमान

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 237

आज दिनांक 24 जनवरी 2020(शुक्रवार) को लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समस्तीपुर के सहर में बने प्रतिमा भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक,राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उप-मुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती मनाया गया।
मौके पर उपस्थित युवा लोजपा नेता राजा पासवान ने कहा कि लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता था कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान सन् 24 जनवरी 1924 को समस्तीपुर के एक गाँव पितौंझीया में जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है नाई जाति में हुआ था। जननायक जी के पिताजी का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी का नाम श्रीमती रामदुलारी देवी था। इनके पिता गांव के सीमांत किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा नाई के काम करते थे।भारत छोड़ो आंदोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए थे।
मौके पर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुशवाहा,कला एवं संस्कृति जिला अध्यक्ष मुरारी तिवारी,समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष निरज भारद्वाज,महासचिव राजीव कुमार, रीता पासवान,बंटी जैशवाल,रामईकबाल पौदार सहित कई लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment