मेरा अधिकार एनजीओ ने जरूरतमंदों को कंबल बांटा-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडे के साथ अजय शर्मा की रिपोर्ट

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 204

सिंगरौली जिले के बैढन में मेरा अधिकार एनजीओ(NGO) के पदाधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर जाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।

सिंगरौली मेरा अधिकार एनजीओ (NGO) के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा सिंगरौली बैढन के महज कुछ ही दूरी पर स्थित जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर मे पहुंच कर वहां भर्ती महिलाओ को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित कर ट्रामा सेंटर में कार्यरत महिला कर्मियों की स्थिति देखकर उन्हें भी कंबल का वितरण किया गया।
मेरा अधिकार एनजीओ का मुख्य उद्देश्य शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार को लेकर एक मुहिम के तहत चर्चा किया गया।
मेरा अधिकार एनजीओ महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भावना सिंह के द्वारा कहा गया कि मेरा अधिकार एनजीओ सिंगरौली जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार जैसे मुद्दे को लेकर कार्य करेगी और लोगों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेगी।
वही मेरा अधिकार एनजीओ के मंडल अध्यक्ष आशीष सोनी ने कहा कि जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग एक निवाले को तरसते हैं ऐसे लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है। एवं सरकार द्वारा उपलब्ध योजनाओं की जानकारी सुदूर ग्रामीण अंचल के लोगों को एनजीओ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक आदि प्रकार से जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी।

युवा मोर्चा बेरोजगार जिला अध्यक्ष ने कहा की रोजगार की चाह रखने वाले सिंगरौली जिले के विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय स्थानीय विस्थापितों को आई कंपनी मैं 70% रोजगार दिलाने की पुरजोर कोशिश कर युवाओं के भविष्य को सुधारने हेतु हम अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अंत तक की लड़ाई लड़ेंगे।
इसी के साथ ग्रामीण अंचल से आए लोगों को बच्चों की पढ़ाई हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने एवं पढ़ाई का पूरा खर्चा हमारे एनजीओ के माध्यम से कीया जाएगा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मेरा अधिकार एनजीओ महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भावना सिंह, युवा मोर्चा बेरोजगार जिला अध्यक्ष पवन पांडे, जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा,गोपाल शर्मा, सिंगरौली मंडल अध्यक्ष आशीष सोनी जिला मीडिया प्रभारी अजय पांन्डेय ,सक्रिय सदस्य सरोज सूर्या शाह,प्रधान सिंह,आदी सदस्य ऊपस्थीत रहे।

सिंगरौली मध्य प्रदेश से

Share This Article
Leave a Comment