समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियो का मनोबल चरम पर है ताज़ा मामला बिथान का है जहाँ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर पीटा दोनों अपराधियों का इलाज अस्पताल में जारी है . पुलिस गांव पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है . यह घटना बिथान थाना क्षेत्र के फुइया गांव की है .बात दे कि बिथान थाना क्षेत्र के सलहा चंदन में अहले सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही। युवक की पहचान बिंदेश्वरी महतो के पुत्र 38 वर्षीय राजीव कुमार के रूप में हुई है। गोली चलने की आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने पीछा कर भाग रहे दो बदमाशों को दबोच लिया। उनकी जमकर पिटाई कर दी। दोनों को अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी अपराधियों को कब्जे में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही। इधर, गोली लगने से घायल राजीव कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।