गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत एसपी पूनम द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर की गई चेकिंग-आँचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 241

 

-गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद लखीमपुर खीरी में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम द्वारा स्वयं इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से लगे थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त व सघन चेकिंग की गयी। इस दौरान क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख बाजारों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गयी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने के साथ ही पूछताछ भी की गई। इसके अलावा एसएसबी, कस्टम, आईबी, सीपीओ, एलआईयू एवं वन विभाग के प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर सतर्कता बनाये रखने संबंधी निर्देश दिए गए एवं नेपाल पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों से भी वार्ता की गयी तथा महत्वपूर्ण नंबर वितरित कराया गया। इसके अतिरक्त जनपद के समस्त थानों को भी सतर्कता बरतते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर होटल, ढाबों, सराय, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड की चेकिंग करने हेतु एवं रात दिन सघन दृष्टि रखते हुए एवं वाहन चेकिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

 

Share This Article
Leave a Comment