अलग-अलग स्थानों से 127 लीटर अबैध हाथभट्टी मदिरा जप्त-आँचलिक ख़बरें-विवेक जैन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 270

खरगोन जिले में अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर महोदय श्री गोपाल चन्द्र डाड ,जिला-खरगोन के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री पराक्रम सिंह चंद्रावत के निर्देशन में आज दिनांक 28/01/2020 को बड़वाह,सनावद एवं महेश्वर वृत के आबकारी दल द्वारा वृत-महेश्वर के ग्राम- आशापुर, गांधीनगर एवं मंडलेश्वर में अबैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत 01 एवं धारा 34 (2) के तहत 02 कुल 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,समस्त प्रकरण वृत के आबकारी उपनिरीक्षक श्री मोहनलाल भायल द्वारा दर्ज किये गए।
उक्त की गई कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 127 लीटर अबैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गयी। जप्तशुदा मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 10,160/- रुपये है ।
धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार आरोपीयों को कल दिनाँक 29/01/2020 को माननीय न्यायालय खरगोन में न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश किया जावेगा।
उक्त समस्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक श्री मुकेश गौर एवं वृत महेश्वर, बड़वाह तथा सनावद के आबकारी मुख्य आरक्षक और आबकारी आरक्षको का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
Leave a Comment