दे चुके हैं प्रदेश के कई शहरों में अपनी सेवाएं
सिंगरौली (बैढ़न) पूर्व सीएसपी अनिल सोनकर के स्थानांतरण उपरांत डीके पाठक ने सीएसपी के तौर पर पदभार संभाल लिया है।
बीते बुधवार दोपहर टीआई अरुण पाण्डेय राघवेंद्र द्विवेदी यूपी सिंह के मौजूदगी में श्री पाठक ने अपनी आमद दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि पाठक इसके पूर्व डीएसपी लोकायुक्त रीवा गोहलपुर जबलपुर में अपनी सेवाएं दी हैं श्री पाठक कर्मठ इमानदार एवं शख्त पुलिस अफसर के रूप में जाना जाता है।