सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज चित्रकूट के सीतापुर रैन बसेरा हाल में शहरी प्रधानमंत्री आवास के चार सौ लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किये गए। यूपी सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिया और कहा 2022 तक मोदी सरकार का लक्ष्य की सभी को माकान दिया जाएगा। राज्यमंत्री ने शहरी योजना के लाभार्थियों को बताया कि आप से कोई आवास के नाम पर धन मांगे तो किसी को मत देना यह सभी को मुफ्त में सरकार दे रही है। मंत्री ने आगाह करते हुए कहा कि किसी के बरगलाने में न आये आपको बरगलाने वाले बहुत आएंगे।
– चित्रकूट के सीतापुर स्थित रेन बसेरा के हाल में आज डूडा विभाग द्वारा शहरी विकास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत पत्र वितरित किये गए है। जहाँ सीतापुर के चार आवार्डों से आये लाभर्थियों को दिया गया लाभ और लगभग 400 लाभर्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र भी वितरण किये गए है।
– राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए जो धन मिलता वो ग्रामीण इलाकों से दो गुना मिलता है और गांव के लोगो को धन कम और शर्ते ज्यादा कड़ी है। घर पक्का हो और छत हो तो कितना अच्छा लगता है। सबको हम टोटी वाला पानी उपलब्ध करायेगे। मेरे नल का पानी पियो तो फला चीज पियो। सब तरह की सुविधा। उस योजना का नाम है हर घर नल योजना। आंगन आंगन कुईया राजा। घर में कुईया तो नही खुदाई जाएगी पर नल जरूर लगा दिया जाएगा। 2022 तक सबको मकान दिया जाएगा। सबको अपना मकान और शौचालय दिया जाएगा। शौचालय को मुख्यमंत्री ने इज्जत घर कहते है।
एक योजना और आयी है आयुष्मान योजना जिससे पांच लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। सरकार सबको सब चीजें देने वाली है। किसी से किसी काम के लिए कोई पैसा मांगे तो इनसे बताओ। सरकार की सब योजनाए मुफ्त की है। हमारे अधिकारी बैठे हैं इनसे बता देना। सरकार की किसी योजना में पैसा नही लगता है। हम आपके साथ है हम आपकी मदद करेंगे। हम लोग आपकी बात सुनेंगे। हमारा जो चित्रकूट है आप यहां के निवासी है । हमारे चित्रकूट का विकास सरकार करवा रही है। अब लगता है हम किसी बड़े शहर में आ गए। शानदार सड़को में आप चलिए चलने में बड़ा अच्छा लगेगा। सरकारे बनती है आपके वोट से हारने वाले जितने वाले का विरोध करते है जिससे उनका पांच साल बाद नम्बर आ जाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कसीदे भी पढ़े। मोदी जी किसी की जाती धर्म नही पूंछते बल्कि गरीबो को सभी योजनाओ का लाभ देते है। जो हमको हटाना चाहते है तो आपको बर्गलायेंगे। पर बरगलाने में मत आइये । एक कानून बनाया गया जो लोग पाकिस्तान बांग्लादेश से भाग कर आये है तो उनको देश की नागरिकता दे दी जाएगी। जो अनाथ आये उनको सहारा देना हमारे देश की संस्कृति रही है। जो भारत मे रहता है उसका इस कानून से कोई मतलब ही नही है। जो बाहर के देशों से भागकर आये है उनको नागरिकता दे देंगे । जिसको लेकर हल्ला मचाया जा रहा है कि तुमसे कागज मांगे जायेगे।
मन्त्री ने कहा कि कभी जात टांक जाते है कभी सिलाउंटी टांकने की अफवाह तो कभी लड़के पकड़ने की अफवाह आती है इसलिये अफवाहों में मत आओ। आप सौभाग्यशाली है कि आपको मकान मिल गया आपको बधाई देता हूं।
चित्रकूट उत्तर प्रदेश से प्रमोद कुमार मिश्रा की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आँचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
बाइट –
बाइट –
बाइट –
बाइट –