पुलिस महानिरीक्षक रीवा सम्भाग श्री चंचल शेखर ने की मीटिंग-आँचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 229

पुलिस महानिरीक्षक रीवा सम्भाग श्री चंचल शेखर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेण्डे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीटिंग ली

सिंगरौली मीटिंग में परि. डीएसपी अर्चना शर्मा, परि. डीएसपी आकांक्षा जैन, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, थाना प्रभारी बेढन अरुण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर राघवेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी मोरबा नागेन्द्रप्रताप सिंह, थाना प्रभारी बरगवाँ मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी नवानगर यू.पी. सिंह, प्रभारी यातायात अजयप्रताप सिंह, सूबेदार आशीष तिवारी उपस्थित रहे।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक साहब ने गत सप्ताह सड़क सुरक्षा पखवाडा 2020 के दौरान यातायात पुलिस, सिंगरौली द्वारा किए गए विभिन्न जनजागरूकता कार्यों व कार्यक्रमों का मय फ़ोटोग्राफ्स सहित उल्लेख किया, जिस पर से आईजी साहब द्वारा दिन-प्रतिदिन, की गई गतिविधियों का, सिलसिलेवार निरीक्षण किया गया।

बाद मीटिंग LED वेन में चलित रोड सेफ़्टी से सम्बंधित वीडियो भी देखे, जिस पर से पुलिस महानिरीक्षक साहब द्वारा सिंगरौली जिला पुलिस और ट्रेफ़िक सूबेदार अजयप्रताप सिंह द्वारा चलाये जा रहे यातायात कैम्पैन की प्रशंसा की गई।

साथ ही यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में सड़क सुरक्षा हेतु व्यापक स्तर पर और भी बेहतर व रचनात्मक कार्य किए जावें।
“बेहतर ट्रेफ़िक-बेहतर सिंगरौली”

Share This Article
Leave a Comment