तम्बाकू धीमा जहर, इससे बचे : डॉ धौलपुरिया-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 04 at 6.58.33 PM

चिकित्सकों की एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

झुंझुनू।राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चिकित्सकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में किया गया।कार्यशाला में जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों से प्रभारियों ने भाग लिया।इस अवसर स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ सत्यनारायण धौलपुरिया ने कहा कि तम्बाकू एक धीमा जहर है और दर्दनाक मौत की लत है चिकित्सक अपने परामर्श,काउंसलिंग और उपचार के माध्यम से तम्बाकू सेवनकर्ता लोगों को बचा सकता है।डॉक्टर का सबसे महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है।क्योंकि समाज मे डॉक्टर की बात और राय को सर्वाधिक तवज्जों दी जाती हैं।इसलिए डॉक्टर काउंसलिंग और उपचार के माध्यम से तम्बाकू सेवनकर्ताओं को जहरीली लत से मुक्त कराये। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के साथ साथ डॉक्टर अपने अपने संस्थानो को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र भी बनाये।कोटपा का चेतावनी बोर्ड लगवाये जो भी उल्लंघन करें उनके चालान काटे जाये।इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को जिले में प्रभारी रूप से क्रियान्वित करने पर जोर देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों की काउंसलिंग करने और उलंघन कर्ताओ के चालान काटने के निर्देश दिये।कार्यशाला को डिप्टी सीएमएचओ और तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी डॉ राजकुमार डांगी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरोत्तम जांगिड़,स्टेट कंसल्टेंट नरेंद्र सिंह,डीसी डॉ ऋतु शेखावत और इम्तियाज अहमद भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment