मूल्यांकन में विलम्ब के लिये अभियंता जिम्मेदार होंगे : जाट-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 30 at 4.37.30 PM

झुंझुनू।जिले की पंचायती राज संस्थाओं के तकनीकी अधिकारियों की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला परिषद के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जाट ने कहा कि गत 5 वर्षों के दौरान ग्राम पंचायतों तथा पंचायत समितियों द्वारा करवाए गए कार्यों का शत-प्रतिशत मूल्यांकन आगामी फरवरी माह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिले में 30 करोड़ से अधिक लागत के कार्य पूर्ण हुए 6 माह से भी अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी तकनीकी मूल्यांकन नहीं होने को गंभीरता से लिया गया उन्होंने स्पष्ट किया कि कनिष्ठ तकनीकी सहायक मौके पर जाकर कार्यों का संपूर्ण माप करेंगे तथा माप पुस्तिका में प्रविष्ठियां करने के उपरांत सहायक या अधिशासी अभियंता से मूल्यांकन एवं पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करवाएंगे। अभियंताओं द्वारा मौके पर माप पुस्तिका पूर्ण नहीं करने तथा ग्राम पंचायतों की पत्रावलीओं को रसीद दिए बिना उठाकर ले जाने की प्रवृती पर जाट द्वारा नाराजगी जाहिर की गई तथा माप पुस्तिका राजकाज की भाषा हिंदी में भरने के निर्देश दिए गए।सीईओ ने सभी पंचायतों द्वारा करवाए गए कार्यो तथा पूर्णता प्रमाण पत्रों को राज्य सरकार के जन सूचना पोर्टल पर डालने के निर्देश दिए है।बैठक में जिले की समस्त पंचायत समितियों के समस्त सहायक अभियंता,कनिष्ठ तकनीकी सहायक, अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह ढाका, आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया सहित अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

Share This Article
Leave a Comment