संत निरंकारी फाउंडेशन के द्वारा सदर अस्पताल में सफाई एवं पौधा रोपण का कार्य किया गया
संत निरंकारी फाउंडेशन के द्वारा देश और पूरे विश्व मे साफ सफाई एवं पौधा रोपण लाखो की संख्या में किया जाता है।
संस्था के एक सदस्य ने बताया कि साफ सफाई से ही हमारे समाज और शहर में स्वच्छ और निर्मल वातावरण का निर्माण होगा ।
स्वच्छ वातावरण में ही ईश्वर का निवास होता है और स्वच्छ मस्तिष्क में ही स्वच्छ बातों का निवास होता है
इसी कड़ी में जिला के सदर अस्तपताल में महिला,पुरुष और बच्चियों ने साफ सफाई करके मरीजो के लिए बहुत ही नेकी का काम किया।