नवाबगंज। नवाबगंज थाने में उस समय हडकंप मच गया जब एक व्यापारी अपनी पांच साल की मासूम बेटी को लेकर थाने आया और उसके साथ राइसमिलर हाजी शकील सिद्दीकी की हैवानियत की करतूत बताई। थाना पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी हाजी शकील सिद्दीकी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मासूम को मेडीकल के लिए भेजा और आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए।
बताते चले कि राइसमिलर हाजी रईस सिद्दीकी एक व्यापारी के घर रूपए देने गया था। इस दौरान व्यापारी की पत्नी मकान की छत पर थी और उसकी मासूम बेटी नीचे खेल रही थी। हाजी शकील सिद्दीकी ने मासूम को अकेला देखा तो उसके कपड़े उतार उसके साथ हैवानियत करने लगा। इस दौरान मासूम चीख उठी, बेटी की चीख सुनकर उसकी मां नीचे उतर कर आई, मां को देखकर आरोपी भाग गया। जानकारी होने पर व्यापारी पिता मासूम को लेकर थाने पहुंच और तहरीर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मासूम को मेडीकल के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
5 साल की मासूम के साथ हैवानियत-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Leave a Comment Leave a Comment