कानपुर से पीलीभीत लाई जा रही विस्फोटक की बड़ी खेप जप्त-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 27

बरेली में किसी बड़ी साजिश के चलते कानपुर से पीलीभीत लाई जा रही विस्फोटक की बड़ी खेप को पुलिस ने रोहिलखंड पुलिस चौकी के नजदीक पकड़ लिया। विस्फोटक को पीलीभीत डिपो की बस में नीचे बने लगेज बॉक्स में चार बोरियों में भरकर रखा गया था। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस के परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। विस्फोटक मिलने की सूचना मिलने पर एटीएस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है ।

बारादरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीलीभीत डिपो की बस में कानपुर से विस्फोटक लादा गया है जो बस के नीचे लगेज बॉक्स में रखा है। सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस सेटेलाइट बस अड्डे और आसपास के आने-जाने वाले रास्तों में तैनात हो गई। जैसे ही पीलीभीत डिपो की बस सेटेलाइट बस अड्डे पर पहुंची। उसी दौरान पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया, लेकिन बस का चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने परिचालक मैनपुरी के घिरोर निवासी सुधीर को पकड़ लिया। बस से विस्फोटक के चार बोरे बरामद हुए हैं जिन्हें पुलिस थाने ले गई है। सूचना मिलते ही एटीएस की टीम बारादरी थाने पहुंच गई है। यहां एटीएस और बारादरी पुलिस परिचालक सुधीर से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। बम निरोधक दस्ता भी थाने बुलाया गया है। ASP अभिषेक वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह बरामदगी हुई है। परिचालक से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Share This Article
Leave a Comment