सारन ज़िले के मकेर थाना के तारा अमनौर गांव में एक छ वर्षीय बालक शशि किशन कुमार के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।शशि किशन उसी गांव के मरू पंडित का पुत्र बताया जाता है।शव उसके घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में मिला है।शशि किशन ३०जनवरी से ही लापता था।इस संबंध में शनि की मां सुषमा देवी ने लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।मौके पर पुलिस पहूंच जांच कर रही है।
Byte शिवकुमारी देवी
6 वर्षीय बालक का शव बरामद-धनंजय कुमार

Leave a Comment Leave a Comment