ब्रह्मण समाज चित्रकूट के कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा व विनोद पांडे

News Desk
By News Desk
5 Min Read
maxresdefault 96

चित्रकूट के मऊ ब्लाक परिसर में ब्रह्मण समाज चित्रकूट के कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक में 16 फरवरी दिन रविवार को श्री मलय द्विवेदी की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज चित्रकूट की कार्यकारिणी व कार्यकर्ता की बैठक बुलाई गई सर्वप्रथम श्री मलय द्विवेदी जी के द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गयी उसके साथ कार्यकारिणी के सदस्य व कार्यकर्ताओं ने जय परशुराम के नारे लगाते हुए फूल अर्पित किए सर्वप्रथम श्री मलय द्विवेदी जी ने चित्रकूट ब्राह्मण समाज के अंतर्गत कहा कि आज हमारे समाज में ब्राह्मण समाज की एकता नहीं है कोई अमीर है तो कोई अति गरीब सुदामा है जैसे गरीब हैं आपसी भेदभाव जो जर जमीन जोरू से आपस में लड़ रहे हैं ऐसे मामलों को हम सभी ब्राह्मण भाइयों को मिलकर आपसी सामंजस्य स्थापित कर इन भेदभावों को दूर किया जा सकता है यदि हमारे समाज का ब्राह्मण संगठित होकर कोई निर्णय लेंगे तो वह सर्वोपरि निर्णय होगा जिसे सब को आम सहमति से मानना होगा अंत में श्री मलय जी ने कहा कि संगठित ब्राह्मण सुरक्षित ब्राह्मण यह बात तभी पूर्ण तरह से लागू होगी जब चित्रकूट के हर नगर टाउन व ग्राम सभा के ब्राह्मण भाई संगठित होकर गरीबों असहाय व समाज के दबे हिंदुओं को सुरक्षित व संतुष्ट किया जा सकता है सभा में आए वृद्ध सम्मानित व्यक्तियों को ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मानित भी किया गया श्री राहुल द्विवेदी जी चित्रकूट ब्राह्मण समाज को संगठन बनाकर खड़ा करने का संपूर्ण योगदान है और समय निकालकर ग्राम ग्राम जाकर हिंदुओं को जागृत कर रहे हैं राहुल जी ब्राह्मण समाज संगठन के अग्रणी मुख्य कार्यकर्ता हैं श्री जन्मेजय द्विवेदी जी जो ग्रुप संचालक हैं उन्होंने कहा हम सब ब्राह्मण पिछड़ रहे हैं क्योंकि हमें हे य का रास्ता अन्य धर्मों द्वारा दिखाया जाता है श्री नारायण शुक्ला ने परशुराम भगवान पर कविता और ब्राह्मण समाज की शक्ति को भी कविता के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रभावित किया ब्राह्मण समाज के युवा वर्ग से भरे कार्यकर्ता श्री नागेश शुक्ला ने बड़े प्रभावी ढंग से कार्यकर्ताओं को जोश से कार्य करने की सलाह दी और कहा कि ब्राह्मण समाज को एकता में लाने के लिए कुछ युवा साथी आगे आएं और ब्राह्मण समाज के संगठन को मजबूत करें और सभी ब्राह्मण समाज के युवा लड़के अच्छा संस्कार अपनाकर सत्य के मार्ग में चलकर सभी दुखी व दोस्तों की मदद में आगे आएं श्री इंद्रेश त्रिपाठी चित्रकूट समाज के जिला अध्यक्ष ने कहा कि चित्रकूट ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों को संगठन में लेकर चलना है क्योंकि भारत हिंदुत्व की दिशा की ओर बढ़ रहा है श्री अभिमन्यु मिश्रा बरियारी कला ने अपने तूफानी विचार ब्रह्मण समाज के लिए प्रस्तुत किए अमर शुक्ला बटुक ब्राह्मण ने भी अपने ओजस्वी व पराक्रमी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने जिले में ब्राह्मण नहीं है क्या वह अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आगे नहीं आएगा क्या अब ब्राह्मण समाज को जागना होगा और मलय द्विवेदी जी के साथ सब लोग साथ चलकर ब्राह्मण समाज की शक्ति को बढ़ाएं और यह संगठन आगे बढ़ता ही जाए श्री यशवंत शुक्ला ने भी ब्राह्मण समाज के लिए कहा कि हम एकत्रित करने की बात तो करते हैं पर पूरा नहीं कर पाते क्योंकि घमंड अज्ञानता बुरी संगत आदि को त्याग कर संगठन का आनंद लिया जा सकता है कार्यकारिणी की बैठक में श्री जयदेव मिश्रा प्रेम शंकर मिश्रा सानु शुक्ला तथा बहुत से ब्राह्मण बंधु मौके पर कार्यकर्ता के रूप में शपथ ली कार्यक्रम का संचालन श्री भुनेश्वर मिश्रा जी ने किया अंत में श्री मनोज द्विवेदी जी ने भी मीडिया वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग हमारे इस संगठन को ऑपरेट करेंगे तो हमें समाज को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Share This Article
Leave a Comment