सरई के बाद सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दूधिचुआ जयंत के निवासी सिद्धांत साकेत पिता संजय साकेत उम्र 12 वर्ष दूधिचुआ क्वार्टर नंबर एम क्यू 440 सेक्टर-बी दूधिचुआ जो (सी डब्ल्यू एस एच) छात्रावास मे रहकर पढता है। व दिनांक 3 फरवरी 2020 को महाजन खुर्द विद्यालय से गायब है।
जानकारी मिलने पर निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर सूचित करने हेतु परिजनों ने गुहार लगाई।
9479998915,7049134394, वही बच्चे का होलिया बताते हुए फूफा जी ने बताया कि गेहुआ रंग सफेद शर्ट और नीला जींस पहने हुए है। वही बच्चा बचपन से मुक् और बधिर है।