झुंझुनू।जिला मुख्यालय पर राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में कैंसर जागरूकता एवं जांच सप्ताह के दौरान आज से 10 फरवरी तक विश्व कैंसर दिवस पर संपूर्ण विश्व में कैंसर रोग के बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर इस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।खेतान अस्पताल के कमरा नंबर 4 में डॉक्टर कैलाश राहड़ फिजीशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ द्वारा कैंसर से संबंधित लक्षणों वाले मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा।डॉ कैलाश राहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परामर्श प्रतिदिन सुबह 9से शाम 3 बजे तक कमरा नंबर 4 व 13 एनसीडी क्लीनिक में दिया जाएगा। डॉ कैलाश राहड़ ने बताया कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है,इसका इलाज संभव है जिसके लिए जागरूक रहकर समय पर दवाइयां व जांच करवाकर उचित परामर्श के साथ कुछ सावधानियां रखने से पीड़ित सकुशल होकर लम्बा निरोगी जीवन व्यतीत कर सकता है।