आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिक लड़की ने की आत्महत्या-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चंदन के साथ साकिब रहमान

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 23

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने के एक गांव में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से मैट्रिक की छात्रा ने खुदकुशी कर ली छात्रा ने गले मे फंदा लगा अपनी जान दे दी ,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया ,फिलहाल छात्रा के पिता व माँ घर से बाहर है जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गयी है ,अस्पताल में मौजूद रिश्तेदार एवं ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर गांव के ही एक लड़के के साथ का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद से छात्रा परेशान थी ,छात्रा ने अपने परिजन व कुछ ग्रामीणों को बताया था कि दलसिंहसराय स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए जाने के दौरान 4,5 दिन से उक्त लड़का उसे तंग कर रहा था व उस पर दबाब बना रहा था ,इसके कारण वह दलसिंहसराय में एक बैंक शाखा के पास उससे मिली तो इसकी फ़ोटो व वीडियो बना कर कुछ लोगो ने वायरल कर दी ,परिजनों का बताना है कि बैंक के पास लोगो के पूछने पर उसने लड़के को रिश्ते का भाई बता दिया था, लेकिन वीडियो व फ़ोटो वायरल कर उसे बदनाम कर दिया ,इस मामले में छात्रा को समझाया भी गया था कि आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन रविवार की देर शाम उसने घर के बांस के बल्ली में साड़ी बांध फंदे से झूल गयी, बता दे कि महज कुछ महीने पहले भी घटहो थाना छेत्र में भी दलसिंहसराय के एक प्रेमी जोड़ें ने आत्महत्या कर ली थी ,वही दलसिंहसराय एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है वीडियो बनाने वाले व वायरल करने वालो पर भी कार्रवाई की जाएगी ,वीडियो में दिख रहे लड़को को भी आरोपित किया जा रहा है।
समस्तीपुर बिहार से की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

Share This Article
Leave a Comment