सरकार के शराब बंदी कानून का भी नहीं है कोई डर…. तभी तो खुले तौर पर बिना परमिशन के होता है आर्केस्ट्रा का आयोजन जहाँ छलकती है जाम बारबाला करती है तमंचे पर डिस्कों….मामला शंकरपुर थाना क्षेत्र के हरिरहा गावं का है जहाँ विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के पूजा कार्यक्रम के मौके पर मनचले युवकों ने बिना परमिशन के पहले तो आर्केस्ट्रा करबाया और उस आर्केस्ट्रा के मंच पर बार बालाओं से अश्लील डांस करवाया…. युवको की हिम्मत यहीं तक नहीं रुकी मंच पर खुले आम शराब की बोतल छलकाई गयी…. और एक युवक तो मंच पर अबैध देशी कट्टा से फायर भी करता देखा गया…. फायर के दौरान एक गोली फंसी भी लेकिन फिर दूसरी गोली भर कर फायर करता दिख रहा है…. इस सम्बन्ध में डीएसपी वसी अहमद ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है…. फायर करने वाले युवक की पहचान भी हो चुकी है …पुलिस गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है….
मधेपुरा में नहीं है पुलिस का कोई खौफ-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार
