बनवास में जुआ खेलते पांच गिरफ्तार
51 हजार 5 सौ की नगदी जब्त
झुंझुनू।जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में डी.एस.टी.टीम के प्रभारी वीरेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक ने सुबेसिंह सहायक उपनिरीक्षक खेतड़ी नगर को ईतला दी कि चौधरी कॉलोनी बनवास में कुछ लोग जुआ खेल रहे है।ईतला मिलने पर सुबेसिंह सहायक उपनिरीक्षक मय हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह,धर्मवीर,हरीराम,कांस्टेबल विजयपाल,शशिकांत,प्रदीप,अनिल कुमार,अंकित कुमार को साथ लेकर चौधरी कॉलोनी बनवास में पहुंचे तो सार्वजनिक स्थान पर पांच व्यक्ति ताश पत्तियों पर रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेलते दिखाई दिये।पुलिस को देखकर भागने लगे,जिनको ज्यों का त्यों बैठें रहने की हिदायत की गई व पुलिस जाप्ता व डीएसटी टीम की मदद से घेरा डालकर पांचो को पकड़कर नाम पता पुछने पर जगदेव पुत्र पृथ्वीराज जाति अहीर निवासी पुहानिया,थाना सिंघाना,मुकेश पुत्र महावीर प्रसाद जाति योगी निवासी पिठोला की ढाणी थाना सिंघाना,मोहन पुत्र मनीराम जाति माली निवासी गोठड़ा थाना खेतड़ी नगर,सुरेश पुत्र गुरूदयाल जाति अहीर निवासी सांतड़िया थाना सिंघाना व कमलेश पुत्र गुरूदयाल जाति धानक,निवासी भैसावता खुर्द थाना सिंघाना के रूप में पहचान की गई।तलाशी के दौरान जुआरियों के कब्जे से 51हजार पांच सौ रूपये व ताश पत्तियों को जब्त कर पांचों को मुकदमा दर्ज कर गिरफतार किया गया।