निजी बिजली मिस्त्रियों की चल रही है मनमानी-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चंदन के साथ साकिब रहमान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 28

निजी बिजली मिस्त्रीयों की चल रही है मनमानी, वसूले जा रहे हैं अवैध ढंग से रुपए।

समस्तीपुर जिला में किसानों को किया जा रहा है प्रताड़ित किसानों ने बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है इसी एवज में किसान आवेदन करके बिजली का उपयोग कर अपना खेत पटवन करते हैं लेकिन बिजली विभाग में निजी मिस्त्रियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित कर उनकी बिजली काट दी जा रही है। जबकि किसानों का कहना है कि हम लोग मीटर लगवाने के लिए तैयार हैं लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रही है और बिजली मिस्त्री अवैध ढंग से खेतों में पहुंच रहे हैं और ₹5000 से ₹10000 का मांग कर रहे हैं नहीं देने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दे रहा है। इसी क्रम में एक घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव से आई है। जहां कि कई किसानों से पैसे वसूले भी गए लेकिन अभी तक बिजली के मीटर का कोई अता पता नहीं है। वहीं बिजली मिस्त्री जितेंद्र कुमार से एक पत्रकार ने बात करने पर उन्होंने पत्रकार के साथ बदतमीजी की और गलत व्यवहार किया जिसका प्रमाण उसका बातचीत का काल रिकार्डिंग है। वहीं एक किसान रामायण सिंह से 1500 रुपए लिए जा चुके हैं और 1500 रुपए ना देने पर बिजली काट कर बिजली चोरी के इल्जाम में फंसाने की धमकी का मामला प्रकाश में आ रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए बिजली कनेक्शन की सुविधा मुफ्त कर रखी है बिजली कनेक्शन में किसानों को एक भी रुपए नहीं लगना है फिर भी जितेंद्र कुमार जैसे न जाने कितने मिस्त्री अवैध रूप से रुपया वसूल रहे हैं। इन कारगुज़ारियों से लगता है कि बिजली विभाग के आला अधिकारी भी इसमें शामिल है। जितेंद्र कुमार जैसे लोगों का कहना है जिसके पास जाना है चले जाओ, मेरा वह कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। हमारे जिला अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक इस पर क्या कार्रवाई करते हैं देखने की बात है।

Share This Article
Leave a Comment