झुंझुनू।30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के अवसर पर जिले के भगवानदास खेतान जिला अस्पताल सहित पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि भगवानदास खेतान अस्पताल के साथ ही सीएचसी मलसीसर,गुढागौडजी,खेतड़ी,बुहाना एवं पीएचसी पिलानी पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।डॉ गुर्जर ने बताया कि रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए कॉलेज,नर्सिंग संस्थान,प्राचार्यो को लिखा गया है साथ ही कई स्वयं सेवी संस्थाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आने को कहा गया है।