प्रतापगढ़ में पुलिस विभाग में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रामदीन का बेटा बना सहायक समीक्षा अधिकारी (पूरे उत्तर प्रदेश में प्राप्त किया 29वीं रैंक)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह ने रामदीन को मिठाई खिलाकर दी बधाई
जनपद प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी के यहां नियुक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रामदीन जो ग्राम दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं। सन 1990 में उ0प्र0 पुलिस में चतुर्थ श्रेणी के पद पर भर्ती होने के पश्चात निरन्तर कठीन परीश्रम करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं।
इनके 03 लड़कियां व 01 लड़का कुल 04 बच्चे हैं। जिसमें से इनके लड़के सुनील कुमार प्रजापति सबसे बड़े हैं। सुनील वर्तमान में जिलाधिकारी बस्ती के यहां स्टेनो के पद पर कार्यरत है।
सहायक समीक्षा अधिकारी के पद हेतु 2016 में आयोजित परीक्षा का परिणाम दिनांक 03.03.2020 को आया जिसमें सुनील ने पूरे उत्तर प्रदेश में 29वीं रैंक प्राप्त किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रामदीन को मिठाई खिलाकर ढेरों बधाईयां दी गयी। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रामदीन की एक बेटी की शादी हो चुकी है और शेष दोनों छोटी बेटियां यहीं प्रतापगढ़ रहकर शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।