झुंझुनू।उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी और श्रीजेजेटी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकार शिविर का समापन हुआ।शिविर के शुभारम्भ के बाद देश भर के विभिन्न शहरों से आये लगभग 50 चित्रकारों ने अपने-अपने कैनवास पर रंग भर के अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया तथा अलग-अलग थीम पर रंग बिरंगे रंगो से कैनवास पर चित्र बनाये।किसी ने देवताओ के चित्र को दर्शाया तो किसी ने पहाड़ो से निकलती झील का दृश्य बनाया।
कुछ कलाकृती ऐसी बनाई गई जो देखने लायक थी। इन सभी चित्रकारो का जेजेटी की ओर से विश्विद्यालय के प्रेसिडेन्ट बी.के. टीबडेवाला ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।विश्वविद्यालय के कला संकाय की अध्यक्ष डॉ.अंजू वाई सिंह ने बताया चित्रकारों द्वारा बनाई गई सभी पेंटिग आर्ट गैलरी में लगाई जायेगी जिसे कोई भी व्यक्ति कभी भी विश्वविद्यालय में आकर देख सकेगा। इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार बाबा योगेन्द्र ने सभी चित्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अवसर जीवन में बहुत कम आते हैं जहां देशभर के चित्रकार एक जगह मिलकर अपनी कला का आदान-प्रदान करते हैं।उन्होंने कहा कि कलायें सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन करती है।अकादमी सचिव डॉ.यशवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस आयोजन का लाभ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के स्कॉलर्स को मिलेगा।इस अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह पुण्ढीर ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन चित्रकला विभाग के अध्यक्ष डॉ.कृष्ण यादव ने किया।इस अवसर पर श्रीनगर से डॉ.एकता बिष्ट,हरियाणा से प्रो. राम विरंजन,गाजियाबाद से खुशीराम जौहरी, आगरा से डॉ.बिन्दु अवस्थी,दिल्ली से सुश्री चन्दना भट्टाचार्य,अलीगढ़ से डॉ.ईश्वर चन्द गुप्ता,झांसी से किशन सोनी,कानपुर से डॉ. प्रहलाद सिंह,वाराणसी से सत्येन्द्र सिंह बाउनी सहित देशभर से आये चित्रकारों ने भाग लिया।इस अवसर पर डॉ. बी.के.टीबडेवाला, डॉ.शशि मोरोलिया,पी.आर.ओ.रामनिवास सोनी,डॉ.एस.के.यादव,डॉ. नितू सिंह,डॉ. तरूण यादव,डॉ. मदन लाल राजोरिया,डॉ. राजेन्द्र पूंजी,डॉ. संजय मिश्रा,डॉ.जुली ओझा, सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद था।