कुष्ठ रोगियों से नहीं हो कोई भेदभाव यह कोई छूत की बीमारी नहीं : रवि जैन-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 07 at 1.10.08 PM 1

झुंझुनू।महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर रवि जैन ने कुष्ठ रोगियों के प्रति छुआछूत और भेदभाव नहीं बरतने की अपील की है।इस विशेष अवसर पर जनता के नाम संदेश में कलेक्टर जैन ने बताया कि कुष्ठ एक मामूली बीमारी है जो एक जीवाणु लेप्रा बेसिली से होती है।यह कोई छुआछूत और अनुवांशिक बीमारी नहीं है।इसकी जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में उपलब्ध है।जांच के बाद पूरा इलाज लेने पर व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो सकता है और किसी प्रकार की विकलांगता से बच सकता है।उन्होंने बताया कि इसके लक्षणों में चमड़ी पर चकते होना,सुन्नपन,सूखापन,खुजली चुभन होती है। शरीर और चेहरे पर भौहों व कानों पर सूजन व गठान,दाने या चमक दिखाई दे तो ये कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते है।हाथ पैरों में सुन्नपन, कमजोरी होने पर कुष्ठ की जांच करवानी चाहिए।एमडीटी कुष्ठ के इलाज की पक्की दवा है।सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में लगभग 15 कुष्ठ रोगी उपचाराधीन है।उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से शुरू हो रहे गांधी सेवा सप्ताह में सभी डॉक्टरों,स्टाफ व आंगनवाड़ी आशाओं को ऐसे मरीजों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए है।

Share This Article
Leave a Comment