झुंझुनू।भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जिले के 45 चयनित गांवों,कस्बों में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जाएगा।सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इसके लिए सर्वे एजेंसी आईआईएचएमआर होगी।जो जिले के चिड़ावा,मंडावा,खेतड़ी,उदयपुरवाटी,बुहाना, नवलगढ़ के चयनित घरों में जाकर परिवार के बारे में जानकारी लेंगे। डॉ गुर्जर ने बताया कि पारिवारिक जानकारी के साथ ही बीपी,शुगर, एनीमिया आदि की जांच भी की जाएगी और लम्बाई और वजन भी मापा जायेगा।यह स्वास्थ्य सम्बंधित आगामी परियोजनाओ के सहायक सिद्ध होगा।सीएमएचओ ने बताया कि जिन भी घरों में आईआईएचएमआर की सर्वे टीम जाए तो स्वास्थ्य परीक्षण और जानकारी देने में टीम का सहयोग करें।

