उत्तर प्रदेश सरकार बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत सप्ताह का कर रही है आयोजन इस क्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जनपद में विभिन्न गतिविधियां अधिकारियों के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। इस श्रंखला में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 जनवरी 2020 को विभिन्न स्कूलों में पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
इसमें बालिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए मनोउद्गार को पेंटिंग के माध्यम से व्यक्त किया गया। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद की बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जनपद में आयोजित किए जा रहे हैं ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ जनपद की बालिकाओं को भरपूर प्राप्त हो सके। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज रबूपुरा की छात्राएं विभिन्न गतिविधियां करते हुए। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर