नौहट्टा प्रखंड में जननायक रा०ज०द राज्य सभा सांसद प्रतनिधि मकसूद आलम के घर पर जयंती समारोह कार्यक्रम किया गया-आंचलिक ख़बरें-दीपेन्द्र कुमार के साथ असदुल्लाह

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 24 at 7.09.57 PM

मकसूदां आलम खाॅ के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व० कर्पूरी जी जयंती समारोह के सभापति पुर्व प्र० रा०ज०द अध्यक्ष रामरूप यादव संचालक प्रखंड रा०ज०द अध्यक्ष ठक्को मुखिया जिसमें प्रखण्ड रा०ज०द आपदा अध्यक्ष महेन्द्र कुमार झा ने जननायक के जीवन को प्रासंगिक बताते हुए कार्यकर्ताओं से जीवनी से सीख लेने की बात कही
प्रखण्ड रा०ज०द राज्य सभा सांसद प्रतनिधि मकसूद आलम खां ने कहा कि स्व० जननायक कर्पूरी बाबू समाज के अनमोल रत्न थे समाज वादी विचार धारा को सरजमीन पर उतारते हुए दबे कुचले लोगो को उपर उठाने का काम किए थे पुर्व मुख्यमंत्री स्व० कर्पूरी बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर राज्य सभा सांसद प्रतनिधि श्री मकसूद आलम खां ने कहा की स्व० कर्पूरी बाबू गरीब व शोषितों के साथ साथ सभी जाति व धर्म के नेता थे उनके नीतियों व कार्यकर्मों का अनुसरण करने की जरूरत है इस कार्यक्रम के मौके पर प्र०रा०ज०द अनु०जाति /अनु० जनजाति के अध्यक्ष अरविंद चौपाल प्र० रा०ज०द महिला अध्यक्ष पुर्व मुखिया रूपम देवी प्र०रा०ज०द अतिपिछड़ा अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल राजद नेता नरेन्द्र नारायण सिंह, मो० अब्दुल्लाह, त्रिलोकी पासवान, अंसारुल हक खान,संभू प्रसाद गुप्ता , तिलकेश्वर भगत, सत्य नारायण सदा, भागवत राम, महिंद्र मुखिया, बच्चे लाल शर्मा, महावीर साह, सत्रुधन यादव ,मुकेश यादव, मो० याकूप अली , हाफिज सद्दाम,मो० सलीम ,हाजी अब्दुल गफूर, सोहराब अली, प्रो० राजेन्द्र यादव, मुखिया राज कुमार यादव, शंकर यादव , लक्ष्मीकांत यादव, दिलीप चौधरी, राजा राम यादव, गुड्डू खान, अफरोज
आदि सभी लोगों स्व० जननायक कर्पूरी जी चित्र माल्यार्पण किये
मकसूद आलम खां अध्यक्ष प्र० रा०ज०द कार्यकारी सह राज्य सभा सांसद प्रतनिधि नौहट्टा ( सहरसा )

Share This Article
Leave a comment