आंनवाडी केन्द्र को गोद ले, संवारे नोनिहालों का भविष्य-आंचलिक ख़बरें-शिव प्रसाद साहू
बच्चे देश का भविष्य आओ हम सब मिलकर संवारे देश का भविष्य
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अपील जारी की
झाबुआ, 5 जनवरी 2022। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आंनवाडी केन्द्र को गोद ले, संवारे नोनिहालों का भविष्य, बच्चे देश का भविष्य आओ हम सब मिलकर संवारे देश का भविष्य कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अपील जारी की है जिसमें आंगनवाडी केन्द्रों पर 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल, पोषण, टीकाकरण और स्कूल पूर्व शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान की जाती है। जिससे बच्चों की बुनियाद मजबूत की जा सके। बच्चे देश के भावी नागरिक है। बच्चों की बुनियाद मजबूत होगी तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। आंगनवाडी केन्द्रो पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का शत प्रतिशत लाभ बच्चों, गर्भवति माताओं, दूध पिलाने वाली माताओं और किशोरियों को दिलवाने के लिए और अतिरिक्त बाल हितेशी गतिविधियां संचालित करने के लिए समाज के प्रभुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सर्वसाधारण जनता का सहयोग व सहभागिता आवश्यक है। आप सभी सेवाभावी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, व्यापारीगण, औद्योगिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षकगण आदि से विनम्र अपील है कि जिले में स्वैच्छा से एक-एक आंगनवाडी केन्द्र को गोद लेकर केन्द्र पर शासन द्वारा प्रदाय सेवाओं जैसे बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल, पोषण, टीकाकरण और स्कूल पूर्व शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलवाते हुए बच्चों के समग्र विकास के लिए जन सहयोग से अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध करवा कर एक आदर्श आंगनवाडी केन्द्र बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इच्छुक व्यक्ति/संस्था द्वारा एक आंगनवाडी केन्द्र को गोद लेने हेतु विभाग द्वारा प्रारम्भ ADOPTION AN ANGANWADI कार्यक्रम में पंजीयन निम्न लिंक पर किया जा सकता है :- https://mpwcdmis.gov.in/awcadoptionDatails.aspx
जब देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे पावन अवसर पर आपका यह योगदान देश के भावी नागरिकों की बुनियाद मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा। बच्चों के विकास और समाज और देश हित में आपसे यही विनम्र अपील है। आंगनवाडी गोद लेने के इच्छुक व्यक्ति जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास झाबुआ जिनका मोबाईल नंबर 9630662451, 7024543419 है।