रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर अवि प्रसाद के संरक्षण में कटनी जिले के ओलंपियाड परीक्षा केंद्र वेंकट वार्ड में समेकित ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कुल 601 छात्रों ने परीक्षा दिया। इसमें बच्चे उत्साह पूर्वक शामिल हुए। जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा केंद्र वेंकट वार्ड कटनी में 6-8 के अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित की परीक्षा केंद्र वेंकट वार्ड कटनी में आयोजित हुई।
ओलंपियाड परीक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार संपादित हुई परीक्षा के पर्यवेक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के प्रतिनिधि श्री विनोद कुमार द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रथ्वीपाल सिंह, जिला परियोजना समन्वयक श्री के. के. डहेरिया, प्रोग्रामर श्री सुमन्त ताम्रकार, अकादमिक समन्वयक श्री सुबरण सिंह राजपूत, ए.पी.सी प्रीति सिंह, ए.पी.सी प्रतिभा गर्ग, ए.पी.सी संध्या तिवारी, राखी शुक्ला, बी. आर. सी. सी. मनोज गौतम, प्रशांत मिश्रा, मनोज गुप्ता, शकेश सिन्नरकर प्रेक कोरी, सी.एस मरकाम के साथ ही कार्यालयीन कर्मचारी राकेश झारिया, कृष्णकांत पाण्डेय, राहुल गर्ग, श्याम बैरागी, सूर्य प्रकाश सोनी कमालुद्दीन द्वारा किया गया आज दिनांक 24 फरवरी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपादित हुई, जिला परियोजना समन्वयक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

