बंगरा थाना क्षेत्र गद्दोपुर से एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 222

आज दिनांक 22.1. 2020 को गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष बंगरा के द्वारा ग्राम गद्दोपुर में छापेमारी की गई छापामारी के दौरान एक गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया जिसमें एक निर्मित देसी पिस्टल के साथ कई अर्ध निर्मित पिस्टल की बरामद की गई साथ ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ से पता चला कि अपराधी मोहम्मद मंजूर आलम पे. नूर आलम गद्दोपुर थाना बंगरा जिला समस्तीपुर अपने घर पर समय-समय पर कारीगर बुलाकर हथियार निर्मित करता था और अपराधियों को सप्लाई करता है। गिरफ्तार व्यक्तियों में से दो अपराधी मुंगेर के हैं जो पेशेवर आर्म्स निर्माता एवं सप्लायर है प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अपराधी अप्पू उर्फ इंजमाम उल हक पूर्व में दो बार मुंगेर के मुफस्सिल थाना से वर्ष 2010 एवं 2014 में हथियार निर्माण के आरोप में जेल जा चुका है ।पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ है कि इनके द्वारा समस्तीपुर में जिन अपराधियों को हथियार दिया गया है उनके नाम भी सामने आए हैं साथ ही राजा उर्फ औरंगजेब पूर्व में जेल जा चुके हैं

Share This Article
Leave a Comment