महिला सम्मान अभियान की हुई शुरूआत
खरगोन 11 जनवरी 2021/ सोमवार 11 जनवरी से 26 जनवरी तक महिलाओं के सम्मान के प्रति महिला जन जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक और महिला बाल विकास अधिकारियों के साथ वीसी कर अभियान की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। इस वीसी के पश्चात स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में महिला सम्मान अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में महिला बाल विकास विभाग के अलावा नगर पालिका, पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमला उपस्थित रहा। कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाने की दिशा में प्रत्येक विभाग इसमें अपना योगदान सुनिश्चित करेगा। क्योंकि यह कार्य किसी एक विभाग का नहीं, बल्कि सभी विभागों को मिलकर दायित्व निभाना होगा। इस पर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। फिलहाल नगर पालिका, राजस्व व पुलिस विभाग शहर सहित जिले के प्रत्येक नगरीय निकायों में ऐसे स्थान चिन्हित करें, जहां महिलाओं व बालिकाओं को आने-जाने में डर रहता है। सबसे पहले यह संबंधित विभाग महिलाओं के प्रति रोड़ सेफ्टी बनाने के लिए कार्य करेंगे।
मोबाईल डेटा से संबंधित आवश्यक कार्यवाही भी होगी सुनिश्चित
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि शहरों में ऐसे स्थान चयन करेंगे, जहां से गुजरने में महिलाएं स्वतंत्र नहीं है। साथ ही उन कारणों पर कार्य किया जाएगा, जिस पर आवश्यकता है। वहीं पूर्व में ऐसी घटनाएं हुई है, वहां भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। महिलाओं के प्रति सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभाग भी प्राथमिकता से कार्य करेंगे। वहीं महिलाओं के सम्मान के प्रति समाज की सहभागिता केंद्रित गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा मोबाईल डेटा से संबंधित आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित होगी।
कार्यशाला के दौरान ली शपथ, किए हस्ताक्षर
कार्यशाला के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह व एसपी श्री चौहान सहित बैठक में उपस्थित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने शपथ भी ली। उन्होंने शपथ ली कि “हम शपथ लेते है कि हम अपने आसपास ऐसा वातावरण बनाएंगे, जिसमें नारी अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा उन्हें समान अवसर प्राप्त हो।“ इसके पश्चात महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह, पुलिस अधीक्षक श्री चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर भी किए। कार्यशाला में अपर कलेक्टर एमएल कनेल, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, डॉ. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी रोहितसिंह अलावा सहित समस्त अनुभागों के एसडीएम उपस्थित रहे।
वाट्सअप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता होगी आयोजित
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शर्मा ने कहा कि जागरूकता के लिए वाट्सअप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा और जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी। 18 से 40 वर्ष की आयु समुह के लिए प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 26 जनवरी है। कुल 55 पुरस्कार दिए जाएगें, जिसमें 10 हजार रूपए का प्रथम पुरस्कार 5 लोगों को दिया जाएगा। इसी तरह 5 हजार के 10 द्वितीय तथा 1 हजार के कुल 50 तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। वाट्सअप पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता की संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाईट https://mpwcdmis.gov.in, http://esanchayika.mp.gov.in व विभागीय यू-ट्यूब चैनल उचूबक पर उपलब्ध है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए www.amrutpaan.org पर लॉगइन कर सकते हैं