किसनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सुपौल की तरफ से जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने स्टेट हाइवे 327 ए मुख्य मार्ग के सिसौनी गांव के समीप सड़क के किनारे खड़े चार लोगों को ठोक डाला, जिसकी चपेट में आए दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।