मधेपुरा में जल जीवन हरियाली बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन नशा मुक्ति को लेकर आयोजित मानव श्रंखला के दौरान सीएए और एनआरसी का विरोध भी दखने को मिला…. सिंहेश्वर के झिटकिया में कतार में लगे सैकड़ों लोगों ने अपने हाथ में नो सीएए और नो एनआरसी का वोर्ड लिए हुए थे… इस दौरान लोगों ने सीएए गो बेक, एनआरसी गो बेक के नारे भी लगाए…. वोर्ड लिए लोगों ने बताया कि वो जल जीवन हरियाली को लेकर आयोजित मानव श्रंखला का समर्थन करते हैं… लेकिन इस श्रंखला के माध्यम से हम अपनी एकता का भी परिचय देते हैं…. लोगों ने सीएए और एनआरसी को देश को बाँटने वाला कानून बताया….यदि हम मधेपुरा जिले की बात करें तो जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति, मंत्री रमेश ऋषिदेव भी मानव श्रंखला में शामिल हुए…
मानव श्रंखला के दौरान सीएए और एनआरसी का विरोध भी दखने को मिला-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार
