समस्तीपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से गोलि मारकर 3.50 लाख रुपये लुटे,अपराधी फरार
उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ गांव के पास रविवार की देर शाम अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया।घटना को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया जब कर्मी देसुआ गांव के स्वंय सहायता समूहों से रुपए का कलेक्शन कर समस्तीपुर लौट रहे थे।घटना के बाद जख्मी कर्मी को उसके सहयोगियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।जख्मी कर्मी की पहचान मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के गांगेय निवासी श्री ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार ठाकुर के रूप में कई गयी है।कर्मी को दाहिने पैर में गोली लगी है।चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है।इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।