स्थापना दिवस पर बच्चों की पेशकश से माहौल हुआ मंत्रमुग्ध-आंचलिक ख़बरें- नजीर आलम

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 121

-वैसे तो निजी शिक्षा को व्यवसाय के रूप में देखा जाता है।लेकिन महज साल भर के अंदर इस तरह के आयोजन ने राधेश्याम पब्लिक स्कूल की व्यवस्था को जिला स्तर पर एक बड़ा पहचान दिलाया है।सदर बाजार के सिसौनी रोड स्थित राधेश्याम पब्लिक स्कूल ने पहला वर्षगांठ मनाया है जिसमे कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों के प्रतिभा को उजागर करने का काम भी किया है । जिसका उदघाटन सांसद दिलेश्वर कामत ने किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत मयूर संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वर्ग 6 की छात्रा राफिया सेख व ग्रुप द्वारा पेश किया गया ग्रुप डांस खासा आकर्षक का केंद्र रहा ।बच्चों ने अन्य कई कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।खास बात ये देखा गया कि इस अवसर पर मंच को साझा करते हुए सदर डीएसपी विद्यासागर ने कविता पाठ किया जो लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा।स्कूल के स्कूल के निदेशक राधेश्याम यादव सांसद दिलेश्वर कामत,जदयू जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव सहित अन्य ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रदर्शनी का भी जयजा लिया।

Share This Article
Leave a Comment