बरामद नहीं किया जा सका लापता एसपी नेता का शव-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

Aanchalik Khabre
4 Min Read
maxresdefault 150

सपा नेता भरत दिवाकर द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने के दौरान बरुआ बांध में डूबने के मामले में आज एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर उसकी पत्नी मीनू और नमिता का शव बरामद कर लिया गया किंतु अथक प्रयास के बाद भी लापता एसपी नेता का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका जिसको लेकर रेस्क्यू कार्य कल भी किया जाएगा।

बीती 15 जनवरी को सपा नेता भरत दिवाकर अपनी पत्नी मीनू उर्फ नमिता की हत्या कर अपने सहयोगी रामसेवक निषाद के साथ बरुआ बांध में शव ठिकाने लगाने गए थे जहां पर शव पानी मे फेंकते वक्त नाव पलट जाने पर सपा नेता भरत दिवाकर और सहयोगी रामसेवक भी पानी मे गिर गए थे साथ ही नाव भी डूब गई थी। सहयोगी रामसेवक ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह खुद तैर कर बाहर आ गया था जबकि भरत दिवाकर पानी मे डूब गया था। पुलिस सहयोगी रामसेवक द्वारा बताए गए घटना क्रम के अनुसार गोता खोरो से तलाश करवाती रही किन्तु कोई सफलता न मिलने पर आज बनारस से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई तब जाकर आज उसकी पत्नी नमिता का शव तलाशा जा सका है जबकि 36 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सपा नेता भरत का शव बरामद नही हुआ है जिसको लेकर मामला अभी संदिगद्ध बना हुआ है। घटना के आज दूसरे दिन एसपी अंकित मित्तल भी घटना स्थल पर पहुचकर मौका मुआयना किया है और सपा नेता के शव की खोज के लिए कल भी एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया की एसडीआरएफ टीम ने आज दूसरे दिन रेस्क्यू कर सपा नेता भरत दिवाकर की पत्नी नमिता का शव बरामद कर लिया है किन्तु अभी तक भरत का शव नही मिला है जिसकी तलाश कल फिर एसडीआरएफ टीम द्वारा की जाएगी।
सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि भरत की दादी दसोदिया देवी जब ब्लॉक प्रमुख बनी थी तो वह निर्दलीय चुनाव लड़कर निर्वाचित हुई थी उसके बाद भरत ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी और वह पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था किंतु उसके घर मे क्या चल रहा है इस बात की भनक पार्टी के किसी सदस्य को नही थी।
भरत दिवाकर समाजवादी पार्टी का सक्रिय नेता था और वह काफी प्रभावशाली नेता था बरुआ बांध में मछली निकालने का ठेका भी ले रखा था । उस पर अपने खुद के चाचा की हत्या करने का भी आरोप था जिसपर वह बीते वर्ष 2011 में जेल भी गया था। बताया जाता है वह काफी शातिर दिमाग था और पत्नी की हत्या की साजिश पहले ही कर चुका था । हालांकि पत्नी नामिता की हत्या के कारणों का पता पोस्मार्टम के बाद सपष्ट हो सकेगा किन्तु सपा नेता भरत दिवाकर का शव न मिलने से मामला संदेह जनक होता जा रहा है।

चित्रकूट उत्तर प्रदेश से प्रमोद कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article
Leave a Comment