चित्रकूट में कर्वी कोतवाली के नाक तले दबंगों ने पत्रकार के घर पर मामूली विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की . फ़िलहाल फायरिंग में पत्रकार का परिवार बाल-बाल बच गया है. आपको बता दें कि पत्रकार सुनील शुक्ला प्रिंट मीडिया के पत्रकार हैं आज शाम को सीसीटीवी कैमरे लगाने के विवाद को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिसको लेकर दबंग विपिन धातुरहा और उसके रिश्तेदारों ने पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पत्रकार और उसका परिवार अपनी जान बचा घर में छुप गए तो दबंगो ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे उनके घर के दीवारों में छेद हो गए हैं जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है .फायरिंग करने वाले आरोपी रिश्तेदार को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है जबकि दूसरा आरोपी विपिन धातुरहा मौके से फरार हो गया है। वहीं पीड़ित पत्रकार ने कर्वी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दे दिया ।