लोगों को डराने वाले दो आरोपियों को बरगंवा पुलिस ने किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 02 at 8.02.10 PM 1

सिंगरौली बरगवां से आ रही है, अब तक की बड़ी खबर। 02/03/2020
खोड़वा मेला परिसर में बका दिखाकर लोगों को डराने वाले दो आरोपियों को बरगंवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली-बरगवां थाना अंतर्गत खोड़वा मेले का आयोजन 15 दिन से लगातार जारी है जिस मेले में काफी संख्या पुरुष/महिलाएं व बच्चे आते हैं तथा पहाड़ी स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर नीचे मेले का आनंद लेते हैं जमा होते हैं लेकिन कुछ कुछ बदमाशों द्वारा इस समय भी उपद्रव किया जाता है बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा फरार आरोपियों एवं गुण्डा बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज खोड़वा मेला के अलग अलग

WhatsApp Image 2020 03 02 at 8.02.10 PMरास्तों से बरगवां पुलिस बड़ी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य को निभाते हुए दो उत्पाती सनीराम राम पिता राम प्रसाद पाल साकिन बड़ोखर व सौरभ मिश्रा पिता ओम प्रकाश मिश्रा साकिन पुरंदरपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश अपने पास एक लोहे का धारदार बका लेकर लोगों को दिखाकर डरा धमका रहा था जिसपर पुलिस भ्रमण मोबाइल बरगवां द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 68/2020धारा25(1बी) 70/2020 धारा 25 (१बी) आर्म एक्ट कायम कर आरोपियों को माननीय न्यायालय देवसर पेश किया गया यहां से जेल वारंट बनने पर आरोपियों को जिला जेल पचोर भेज दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, सहउप निरीक्षक सुरेंद्र यादव, अरविंद चौबे, संतोष सिंह, उमेश, राम चरण, सतनामी, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश रावत, पंकज

Share This Article
Leave a Comment